विजिलेंस टीम ने चोरी की बिजली से चल रहे एसी व अन्य उपकरण पकड़े, कराया मुकदमा

बरेली। जनपद मे बिजली चोरी रोकने के लिए चल रहे अभियान के तहत विजिलेंस टीम ने शुक्रवार और शनिवार को अलग-अलग जगहों पर बिजली चोरी पकड़ी। एलटी लाइन से केबल जोड़कर बिजली चोरी कर घर में उपकरण चलाए जा रहे थे। इन मामलों में विजिलेंस ने नौ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। लाइनलॉस कम करने के लिए विजिलेंस टीम ने किला एसडीओ रविंद्र कुमार के साथ किला उपकेंद्र से जुड़े इलाकों मे मार्निंग रेड की। इसमें जटवारा क्षेत्र में एक आई हॉस्पिटल में कटिया डालकर बिजली चोरी की जा रही थी। टीम ने अंदर जाकर देखा तो चोरी की बिजली से एसी समेत अन्य उपकरण चल रहे थे। उसके बाद टीम ने अस्पताल संचालक के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। वही दूल्हा मियां के मजार के पास रहीस खां के मकान से भी बिजली चोरी पकड़ी गई। इसके अलावा साहूकारा मे सरोज शुक्ला, केलाबाग निवासी सपना, पंजाबपुरा के अजीम और परवीन, रेती मोहल्ले के रहने वाले रमहान के खिलाफ भी बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। वहीं सीबीगंज उपकेंद्र से जुड़ी रजा कॉलोनी में सादिक और युसुफ के घर से भी बिजली चोरी रंगे हाथ पकड़ी गई। चेकिंग करने वाली टीम में इंस्पेक्टर ताहिर हुसैन, अवर अभियंता इंद्रराज समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *