बरेली। पुलिस के दरोगा ने समुदाय विशेष की युवती के साथ लव मैरिज की थी। लव मैरिज के कुछ दिनों बाद ही उनके बीच झगड़ा और बवाल शुरू हो गया। आरोप है कि दरोगा ने अपनी बैंक मैनेजर पत्नी के साथ मारपीट की। मृत बेटा पैदा होने पर उसको प्रताड़ित किया। जान का खतरा बताते हुए बैंक मैनेजर पत्नी ने इसकी शिकायत एसएसपी से की। एसएसपी अनुराग आर्य के आदेश पर सीबीगंज थाने में दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दरोगा फरार है। दरोगा शशांक के खिलाफ जांच के निर्देश दिए है। इसके बाद दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गुरुवार को सीबीगंज में लोहिया बिहार कॉलोनी निवासी नेहा आजम ने अपने पति सब इंस्पेक्टर शशांक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। नेहा का कहना है कि वह एक बैंक मे मैनेजर हैं और कुछ साल पहले ही उन्होंने दरोगा शशांक से लव मैरिज की थी। सात जुलाई को उन्हें बेटा पैदा हुआ लेकिन उसकी मौत हो गई। इसके बाद से ही पति शशांक ने बेटे की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें मारपीट कर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। उन्होंने पति को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन उसने एक नहीं सुनी। इस पर नेहा ने एसएसपी अनुराग आर्य से शिकायत कर पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। एसएसपी ने दरोगा पर लगाए आरोपों की जांच के आदेश दिए है। इसके बाद उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बरेली से कपिल यादव