बरेली। जनपद के थाना हाफिजगंज क्षेत्र मे दहेज मे सोने की चेन और दो लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। विवाहित ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ थाना हाफिजगंज मे मुकदमा दर्ज कराया है। थाना हाफिजगंज क्षेत्र के गांव पृथ्वीपुर नवदिया निवासी सुरजा देवी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया उसका विवाह वर्ष 2021 में जनपद पीलीभीत के थाना अमरिया के गांव भूड़ा कैमोर निवासी विकास कुमार के साथ नवाबगंज में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह मे हुआ था। विवाहिता का आरोप है कि पहले विदा करने के बाद पति ने उसे ससुराल ले जाने से मना कर दिया और कहा कि मैं सामूहिक विवाह नही मानता। जिसमे दहेज भी न मिले। तब विवाहिता के पिता ने कुछ समय बाद दोबारा अपने गांव मे शादी तय कर बारात को बुलाया और हैसियत के अनुसार रुपये खर्च किए। इसके बाद भी दहेज लोभी ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर विवाहिता का उत्पीड़न करने लगे। विवाहिता का आरोप है कि पति व उसके ससुराल वाले सोने की चेन व दो लाख रुपये नकद की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने मारपीट कर विवाहिता को घर से निकाल दिया। विवाहिता की तहरीर पर थाना हाफिजगंज पुलिस ने पति विकास कुमार, ससुर मुकेश कुमार, जमुना देवी, जेठ प्रशांत कुमार, जेठानी यशवंती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव