फरीदपुर पुलिस व आबकारी की विजिलेंस टीम ने शराब तस्कर पकड़ा

बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर पुलिस और आबकारी की विजिलेंस की संयुक्त टीम ने छापामारी करके शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। तस्कर के पास से 20 लीटर शराब बरामद की गई। पुलिस पूछताछ मे तस्कर ने इनायतपुर गांव मे नशे के कैप्सूलों से शराब बनाए जाने का खुलासा किया है। पुलिस उसके साथियों की तलाश में दबिश दे रही है। फरीदपुर के क्षेत्र के इनायतपुर के मजरे के गांव उगनपुर मे अरसे से महिलाएं शराब का कारोबार कर रही है। कई दिनों से आबकारी की विजिलेंस टीम को इनायतपुर की अवैध शराब की तस्करी की सूचना मिल रही थी। शुक्रवार को आबकारी के विजिलेंस के अनूप कुमार को सूचना मिली कि इनायतपुर का तस्कर मेघी नगला गांव मे शराब की तस्करी करने को जा रहा है। विजिलेंस और फरीदपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी करके तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 20 लीटर शराब बरामद की गई। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम इनायतपुर के मजरे के गांव उगनपुर का राकेश बताया। पुलिस पूछताछ मे तस्कर ने बताया कि गांव के अधिकतर घरों मे शराब बनाने का कारोबार किया जा रहा है। कई जगह नशे के कैप्सूल से शराब बनाई जा रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *