बरेली- भीम आर्मी के संस्थापक एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नगीना लोकसभा से सांसद माननीय एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद जी के निर्देशानुसार भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण कल जनपद बरेली के थाना शाही के ग्राम गौसगंज में पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही एक तरफा कार्रवाई के खिलाफ मुस्लिम समाज के पीड़ित परिवारों की महिलाओं के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बरेली से मुलाकात करेंगे और मुस्लिम समाज के पीड़ित परिवारों की ओर से भी FIR दर्ज किए जाने की मांग की जाएगी और दूसरे पक्ष के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की जाएगी। क्योंकि मुस्लिम समाज के भी कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें गंभीर रूप से घायल अवस्था में जेल भेजा गया है और कई लोग गायब हैं जिनका अभी तक कोई पता नहीं चला है जिनमें कुछ महिलाएं हैं और कुछ पुरुष हैं इसलिए इन लोगों की भी FIR दर्ज करके दूसरे पक्ष के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए और जो लोग गायब हैं उनको तलाश कराया जाए तथा निर्दोष लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई न की जाए क्योंकि काफी निर्दोष लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है पार्टी के प्रतिनिधिमंडल द्वारा इस बात की पुलिस अधिकारियों से मांग की जाएगी। उसके बाद सारी रिपोर्ट पार्टी हाई कमान को भेजी जाएगी अगर पुलिस प्रशासन मुस्लिम समाज के पीड़ित परिवारों की तरफ से दूसरे पक्ष के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करता है तो माननीय एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद जी पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए बरेली आएंगे।
आज दिनांक 26 जुलाई 2024 को भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी के जिला कार्यालय पर आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य प्रदेश उपाध्यक्ष अच्छनअंसारी एडवोकेट, प्रदेश संगठन सचिव संजीव सागर, प्रदेश सचिव राजेंद्र सिंह गुर्जर, भीम आर्मी मंडल संयोजक विकास बाबू बाल्मिकी, मंडल मीडिया प्रभारी सेम मैसी, मंडल महासचिव मनोज सागर, प्रदेश कोर कमेटी सदस्य सुशील गौतम, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुमित गौतम, जिला अध्यक्ष दुर्वेश अली अंसारी, जिला मीडिया प्रभारी जितेंद्र गौतम, वरिष्ठ नेता तौफीक प्रधान एवं ग्राम गौसगंज के पीड़ित परिवारों की महिलाएं मौजूद रही।
– बरेली से तकी रज़ा