बरेली। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने बरेली चैप्टर ने केंद्रीय बजट को अर्थव्यवस्था और एमएसएमई को आगे ले जाने वाला बताया। कहा कि इस बजट में एमएसएमई को लेकर कई प्रावधान किए गए हैं। मुद्रा लोन को बढ़ाया गया है। वही बजट पर बरेली के उद्यमियों ने कहा कि केंद्र सरकार ने बहुत ही संतुलित बजट पेश किया है। यह हमारी अर्थव्यवस्था और एमएसएमई को आगे ले जाने वाला है। आईआईए बरेली चेप्टर के चेयरमैन मयूर धीरवानी ने कहा कि ईपीएफओ को प्रोत्साहन देने के लिए प्रावधान किए गए हैं। टीडीएस का सरलीकरण किया गया है। स्टांप ड्यूटी में काफी बदलाव किए गए हैं। आम आदमी को भी सहूलियत देने वाला बजट है। वरिष्ठ उद्यमी विमल रिवाड़ी ने कहा कि इस बजट में उद्यमियों पर कोई नया कर नहीं लगाया गया है। मध्यम वर्ग के युवा हैं, जो इंडस्ट्री लगाना चाहते हैं, उनके सामने कोलैटरल देने की सबसे बड़ी अड़चन आती है कि उनके पास गिरवी रखने को क्या है। इस बजट में कोलैटरल फ्री लोन देने का प्रावधान सबसे महत्वपूर्ण बात है। आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश गोयल ने कहा कि इंटर्नशिप और स्किलिंग के लिए बड़ा प्रावधान किए गए हैं, जिससे काफी लाभ होगा। इसमें जागरूकता की काफी जरूरत थी। जब कर्मचारी कुशल होंगे तो उसका आउटपुट भी बेहतर होगा। कोषाध्यक्ष सलिल बंसल ने कहा कि इस बजट में सभी सेक्टरों को कवर किया गया है। मुद्रा लोन को बढ़ाया गया है, जो छोटे उद्योग लगाना चाहते हैं, उनके लिए बड़ी सहायता है। एंजेल टैक्स को हटा दिया है, इससे स्टार्टअप को प्रोत्साहन मिलेगा। आईआईए सचिव रजत मेहरोत्रा ने बजट अच्छा बताया। कहा कि नौकरीपेशा और मध्यम वर्ग को राहत दी गई है।।
बरेली से कपिल यादव