बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। सीईआईआर पोर्टल का उपयोग कर फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने गुम मोबाइल को ट्रेस कर उसे ढूंढ निकाला और उसके मालिक को मोबाइल सुपुर्द कर दिया। प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पांडे ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव अग्रास निवासी प्रेमपाल सिंह गंगवार ने 17 जुलाई को मुकदमा दर्ज कराया था कि वे अपने गांव से कस्बा फतेहगंज पश्चिमी जाते समय कही रास्ते मे सैमसंग कंपनी का मोबाइल गिर गया। शासन द्वारा मोबाइल बरामदगी के लिये चलाये गये सीईआईआर पोर्टल पर सभी डिटेल अपलोड की गयी। शुक्रवार को सीईआईआर पोर्टल से ट्रेस कर मोबाइल को बरामद कर लिया। शनिवार को मोबाइल के मालिक प्रेमपाल सिंह को थाने पर बुलाकर मोबाइल उनके सुपुर्द कर दिया। इस कार्य मे उप निरीक्षक हरवीर सिंह, कांस्टेबल नितिन कुमार की मुख्य भूमिका रही।।
बरेली से कपिल यादव