बरेली। लोन दिलाने के दौरान दो लाख रुपये हड़पने के आरोप मे एसबीआई के बैंक मैनेजर और दलाल के खिलाफ कोतवाली मे मुकदमा दर्ज कराया गया है। जाटवपुरा निवासी सुमन नगर निगम में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। उनका बैंक खाता एसबीआई की सिविल लाइंस ब्रांच में है। सुमन का आरोप है कि साल भर पहले सिटी सब्जी मंडी निवासी अभय से 12 लाख रुपये के पर्सनल लोन की बात हुई। अभय ने एक सादा स्टांप और एक चेक पर साइन करा लिए। 24 जनवरी 2023 को उनके खाते में 12 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए और फिर कुछ ही देर बाद दो लाख रुपये उनके खाते से निकाल लिए गए। वह लोन की जानकारी लेने अभय के पास और फिर बैंक पहुंची लेकिन उन्हें भगा दिया। अभय ने दोबारा संपर्क करने पर उन्हें अंजाम भुगतने की धमकी दी। उन्होंने अभय और एसबीआई की सिविल लाइंस ब्रांच के मैनेजर के खिलाफ कोतवाली मे मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव