बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। बैंक ऑफ बड़ौदा के स्थापना दिवस पर स्थानीय शाखा द्वारा प्राथमिक विद्यालय चिटौली के सभी बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। इसके साथ ही विद्यालय परिसर मे पौधे भी लगाए गए। शाखा प्रबंधक हर प्रकाश ने बताया कि आज ही के दिन 20 जुलाई 1908 ई पूर्व बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थापना श्री स्वर्गीय महाराज सयाजीराव गायकवाड जी के द्वारा की गई थी। उन्हीं की याद मे प्रत्येक वर्ष समाज सेवा के प्रति बच्चो को कुछ न कुछ गिफ्ट दिया करते हैं। उसी क्रम मे प्राथमिक विद्यालय चिटौली मे कक्षा 1 से 5 तक पढ़ने वाले करीब सौ से अधिक बच्चों को तीन कॉपी, पेंसिल, रबड़, कटर का सेट वितरण किया। विद्यालय के इंचार्ज अध्यापक संदीप कुमार गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज के प्रबंधक रमन जायसवाल, प्रोबेशन ऑफीसर कमलेश, अविक, आकाश मौर्य, पवन, नरेंद्र के साथ-साथ शिक्षामित्र संघ जिलाध्यक्ष कपिल यादव, मोहनी कृष्णा सक्सेना, रचना सक्सेना, राखी चतुर्वेदी, लोकेश कुमार, मीनाक्षी शर्मा, आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव