ट्यूबवैल के हौद में गिरा हाईटेंशन लाइन का तार, चचेरे-तहेरे भाइयों की मौत

बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र मे नए रोडवेज बस अड्डे के पीछे सीएएस इंटर कॉलेज के फार्म हाउस पर बने ट्यूबवैल के हौद के पानी मे अचानक हाईटेंशन बिजली की लाइन का तार टूटकर गिर गया। इससे हौद मे नहा रहे दो दोस्तों की मौत हो गई। वही एक अन्य झुलस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। साथ ही मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम को भेजा गया। दोनों मृतक किशोर चेचरे-तहेरे भाई बताए गए हैं। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। कस्बा फरीदपुर के मोहल्ला परा मौनी महादेव मंदिर के पास के रहने वाले गंगू का पुत्र कृष्णा (14), पम्पी का पुत्र जय सिंह (12) व जिप्पी का पुत्र रामू (15) मोहल्ले से करीब एक किलोमीटर दूर सीएएस इंटर कॉलेज के फार्म हाउस पर बने ट्यूबवेल के हौद में नहाने गए थे। शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे हौद में तीनों दोस्त नहा रहे थे। इसी दौरान अचानक 11 हजार वोल्ट का विद्युत तार टूटकर उसमें गिर गया। हौद में तार गिरने से पानी में करंट दौड़ गया। जिससे तीनों किशोर को करंट लग गया। करंट लगते ही रामू पानी से निकलकर भागा और खेत मे झुलसी अवस्था में जा गिरा। कृष्णा व जयसिंह ने भी अपनी जान बचाने के लिए प्रयास किया लेकिन वे पानी से निकल नही पाए। करंट लगने से तड़प तड़पकर दोनों की मौत हो गई। पास में घास काट रहे लोग हादसा देखकर हैरान रह गए। लोगों ने तत्काल पुलिस व प्रशासन को सूचना दी। मौके पर पहुंचे एसडीएम फरीदपुर अजय कुमार उपाध्याय, सीओ गौरव सिंह, इंस्पेक्टर रामसेवक ने बिजली आपूर्ति बंद कराई। एसडीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों की टीम को मौके पर बुलाकर झुलसे हुए किशोर को अस्पताल भिजवाकर उसका उपचार करने के निर्देश दिए। पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ट्यूबवेल के हौद मे नहाने गए रामू और जयसिंह दोनों चचेरे भाई थे। दोनों भाइयों ने मोहल्ले के ही कृष्णा के साथ मिलकर नहाने का प्लान बनाया। घर पर बिना बताए के तीनों नहाने चले गए थे। जयसिंह और कृष्णा की मौत से उनके परिवारों में कोहराम मच गया। करंट लगने से झुलसे रामू ने बताया कि वह व उसका चचेरा भाई जयसिंह और कृष्णा केमिकल बेचने का काम करते थे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *