बरेली। जनपद मे पुलिस महकमे मे रिश्वतखोरी थम नही रही है। आए दिन रिश्वत लेने के मामले सामने आ रहे है। थाना सुभाषनगर क्षेत्र मे एंटी करप्शन टीम ने करगैना चौकी के प्रभारी धर्मेंद्र देशवाल को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। सीओ एंटी करप्शन यशपाल सिंह के मुताबिक दरोगा ने जानलेवा हमले के मामले मे नाम निकालने के लिए एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। आदर्श दीक्षित व उनके मामा के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। इसमें आदर्श जेल गया था। आदर्श के मामा का नाम निकालने और धाराएं हल्की करने के बदले में रकम मांगी जा रही थी। जमानत पर छूटने के बाद आदर्श ने एंटी करप्शन ब्यूरो मे शिकायत कर दी। बताया जाता है कि शुक्रवार को दरोगा ने आदर्श को बुलाया था। उसने वहां जाने से पहले एंटी करप्शन टीम को सूचना दे दी। जैसे ही आदर्श ने दरोगा को 50 हजार रुपये दिए। उसी वक्त ट्रैप टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। दरोगा के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव