बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। आबकारी टीम व थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने संयुक्त रूप से मुखबिर की सूचना पर चेकिंग कर 134 बोतल 12 पैटी हरियाणा निर्मित शराब और एक ट्रक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार आबकारी व पुलिस टीम ने ठिरिया खेतल टोल प्लाजा के पास मुखबिर की सूचना पर चैंकिग के दौरान एक ट्रक को चैकिग हेतु रोका गया। उसमें लदे माल को चैक किया गया तो ट्रक मे परचून का सामान लदा हुआ था। जिसका बिल्टी व बिल राजहंस ट्रासपोर्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड गाजियाबाद के नाम से गाजियाबाद से पटना बिहार के लिये बुक किया गया था।उक्त परचून के माल मे ही कुल 12 पेटी 134 बोतल 750 ML अवैध हरियाणा निर्मित शराब बरामद हुई। जो अवैध रुप से हरियाणा निर्मित शराब बिहार ले जाई जा रही थी। वाहन चालक से शराब के कागजात मांगे तो टाल मटोल करता रहा। पूछताछ मे चालक मेराज पुत्र जैनुउद्दीन निवासी कस्बा ग्राम बहेरी थाना कोतवाली जनपद बलिया ने बताया कि शराब को ट्रांसपोर्टस व ट्रक मालिक आपस मे साठगांठ कर रख लेते है। पुलिस ने मौके से चालक को मय ट्रक व अवैध शराब को कब्जे में लेकर आबकारी एक्ट मे मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेज दिया। मुकदमें मे ट्रक मालिक मुन्नालाल प्रसाद एवं राजहंस ट्रांसपोर्ट मालिक जिनका नाम पता अज्ञात को वांछित किया गया है। शीघ्र ही उनकी गिरफ्तारी कर विधिक कार्यवाही की जायेगी। ट्रक में लदे अन्य परचून के सामान की जांच पड़ताल हेतु ट्रक को सेलटेक्स विभाग द्वारा अपने कब्जे मे लेकर जांच की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव