बरेली। हिंदू से मुस्लिम बने युवक और युवतियों का सामूहिक निकाह कराने का एलान करने वाले मौलाना तौकीर रजा बैक फुट पर आ गए। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के 21 जुलाई को प्रस्तावित धर्म परिवर्तन व सामूहिक निकाह कार्यक्रम के लिए प्रशासन से अनुमति मांगी थी। प्रशासन ने अनुमति नहीं दी। इसके बाद आयोजकों ने इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया। सावन शुरू होने से ऐन पहले होने वाले इस आयोजन को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने ज्ञापन देकर तीखा विरोध जताया है। वही एसएसपी ने कहा है कि सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई तो पुलिस सख्ती से निपटेगी। बिना अनुमति कोई आयोजन नही होने दिया जाएगा। आईएमसी के संगठन प्रभारी नदीम कुरैशी ने पत्र जारी कर बताया कि पांच जोड़े स्वेच्छा से इस्लाम धर्म कबूल कर निकाह करना चाहते थे, इसके लिए जिला प्रशासन से अनुमति मांगी गई थी। प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं दी गई। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जनपद में किसी को भी धर्म परिवर्तन कराकर किसी सार्वजनिक स्थल पर विवाह या निकाह करने की अनुमति नहीं होगी। ऐसा करने पर विधि कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन के आश्वासन के बाद प्रस्तावित कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।।
बरेली से कपिल यादव