Breaking News

पुलिस मुठभेड़ मे दबोचे दो पशु चोर, एक के पैर में लगी गोली, हेड कांस्टबेल भी घायल

बरेली। जनपद के थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र मे पुलिस ने रविवार रात मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। पशु चोरी और कटाने के मामले मे आरोपी दोनों बदमाशों पर इनाम घोषित था। पशु तस्कर जुनैद और लाड़ला को फतेहगंज पूर्वी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जुनैद के पैर में गोली लगी है। मुठभेड़ में एक सिपाही भी हाथ में छर्रे लगने से घायल हुआ है। फतेहगंज पूर्वी थाना प्रभारी मदन मोहन चतुर्वेदी के अनुसार।रविवार की रात करीब 11 बजे पुलिस उचसिया लखनापुर मोड़ पर वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी बाइक सवार दो लोगों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की। पीछा करने पर वह फायरिंग करने लगे। हेड कांस्टेबल इजहार के हाथ में गोली लगी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को पैर में गोली लगी। पता लगा कि यह बारादरी थाने के चक महमूद निवासी 25 हजार रुपये का इनामी भैंस चोर जुनैद है। जबकि दूसरा गिरफ्तार आरोपी लाड़ला भी बारादरी थाना क्षेत्र के एजाजनगर गौंटिया निवासी है। वह 10 हजार रुपये का इनामी है। दोनों के कब्जे से एक बाइक, दो तमंचे, कारतूस और 2600 रुपये मिले। दोनों ने फतेहगंज पूर्वी और मीरगंज मे भैंस चोरी की घटनाएं करने की बात कबूल की है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *