बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। परिषदीय विद्यालयों में विभागीय कार्यों को शिक्षकों तक पहुंचाने वाले 43 शिक्षक संकुलों ने डिजिटल अटेंडेंस के विरोध में सामूहिक त्यागपत्र दे दिया। शिक्षक संकुलों ने त्यागपत्र खण्ड शिक्षा अधिकारी को सौंपकर दायित्वों का निर्वहन करने असमर्थता जताई। डिजिटल अटेंडेंस को लेकर शिक्षकों और बेसिक शिक्षा विभाग के बीच छिड़ी जंग बढ़ती ही जा रही है। सोमवार को विकास क्षेत्र फतेहगंज पश्चिमी के प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान मे सभी 43 शिक्षक संकुलो ने बीईओ को संबोधित ब्लॉक संसाधन केंद्र पहुंचकर सामूहिक त्यागपत्र दिया। अध्यक्ष हरीश गंगवार ने जोर देकर कहा कि अब केवल शिक्षण कार्य करेंगे। ब्लॉक मंत्री सूरज गंगवार ने कहा कि शिक्षक संकुल की नियुक्ति केवल एक वर्ष के लिए हुई थी लेकिन सभी को 4 वर्ष से अधिक कार्य करते हुए हो गए है। शिक्षक संकुलों का कहना है कि शिक्षकों की व्यवहारिक समस्याओं का समाधान किये बिना, उनकी मांगे न माने जाने तक डिजिटल अटेंडेंस देना स्वीकार नही है। इस दौरान पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ फतेहगंज पश्चिमी अध्यक्ष अखिलेश गंगवार, जिला कोषाध्यक्ष योगेश गंगवार, प्रेमपाल गंगवार, भगवान दास, राजवीर, महेंद्र पाल, नीरज वर्मा, राजकुमार सिंह, अमित कुमार, प्रभाकर मणि, परम कृष्णपाल, रमेश पपनै आदि संकुल प्रभारियों सहित सभी 43 शिक्षक संकुल उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव