स्कूलों मे पहुंचे अधिकारी फिर भी नही लगवा पाए डिजिटल अटेंडेंस, 13 शिक्षकों ने लगाई उपस्थिति

बरेली। परिषदीय स्कूलों में ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में शिक्षक संगठनों ने विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। विरोध प्रदर्शन के बीच शुक्रवार को जिले में 11970 में से सिर्फ 13 शिक्षकों ने ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की। शिक्षक नेताओं का आरोप है कि बीईओ ने स्कूलों में जाकर जबरन शिक्षकों से ऑनलाइन हाजिरी दर्ज करवाई है। हालांकि, छुट्टी के बाद एक भी शिक्षक ने उपस्थिति दर्ज नही की। बीएसए समेत जिला और ब्लॉक स्तर के अधिकारियों ने स्कूलों में जाकर शिक्षकों को डिजिटल अटेंडेंस के लाभ बताए। शिक्षकों से अटेंडेंस लगाने को कहा। मगर, लगभग सभी शिक्षकों ने बहिष्कार के चलते ऐसा करने से इंकार कर दिया। ब्लॉक भदपुरा मे 5, नवाबगंज में 4, बहेड़ी, भोजीपुरा, मीरगंज और क्यारा मे एक – एक शिक्षक ने ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की है। वही शेरगढ़, दमखोदा, फतेहगंज पश्चिमी ,रामनगर, आलमपुर जाफराबाद, बिथरी चैनपुर, भुता, फरीदपुर और बरेली नगर क्षेत्र मे ऑनलाइन उपस्थिति शून्य रही। विभाग ने आठ जुलाई से स्कूलों में ऑनलाइन उपस्थिति की व्यवस्था को लागू किया है। उधर, डिजिटल उपस्थिति के विरोध में जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने प्रदर्शन के बाद कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा। जिले में ऑनलाइन उपस्थिति की खराब स्थिति पर महानिदेशक स्कूली शिक्षा ने बीएसए को पत्र भेजकर नाराजगी जताई है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें शनिवार से सभी ब्लॉकों में निरीक्षण के निर्देश दिए हैं। शिक्षकों के स्कूल में आने जाने के समय पर नजर रखने को कहा गया है। ब्लॉक स्तर पर बने शिक्षक और खंड शिक्षा अधिकारियों के वाट्सएप ग्रुपों में भी बीएसए ने उन्हें तत्काल जोड़ने के निर्देश दिए है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *