बरेली। पति की मौत के बाद उसके दोस्त ने विधवा को मृतक आश्रित में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 1.75 लाख रुपये की ठगी कर ली। इसके बाद रकम वापस मांगने पर एडिट किए अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। मामले में बारादरी मे मुकदमा दर्ज कराया गया है। थाना बारादरी क्षेत्र निवासी महिला का कहना है कि उसके पति रोडवेज मे क्लर्क थे। 26 सितंबर 2022 को उनकी मौत हो गई। इसके बाद उनके पति का दोस्त अरविंद कुमार उनके घर आने-जाने लगा। विभाग में जान पहचान बताकर मृतक आश्रित में नौकरी लगवाने का झांसा दिया। इसके बाद अरविंद ने उनसे 1.75 लाख रुपये ले लिए। नौकरी न लगने पर उन्होंने रकम वापस मांगी तो वह टालमटोल करने लगा। दबाव बनाने पर उसने गालियां दी। एडिट करके अश्लील बनाए फोटो दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा। अब वह उन्हें बदनाम करने और प्लॉट पर कब्जा करने की धमकी दे रहा है। इस मामले में उन्होंने एसएसपी ऑफिस में शिकायत कर थाना बारादरी मे मुकदमा दर्ज कराया है।।
बरेली से कपिल यादव