पीएम जनधन योजना के तहत लोन के नाम पर साढ़े तीन लाख ठगी, दी तहरीर

बरेली। प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत लोन दिलाने के नाम पर एक शख्स से तीन लाख पचास हजार रुपये की ठगी कर ली। मामले मे पीड़ित ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जनपद के कस्बा शेरगढ़ के मोहल्ला कस्साबान निवासी इकबाल कुरैशी ने पुलिस को दी तहरीर मे आरोप लगाया है कि उसके पड़ोस के नत्थू के घर तिलियापुर थाना सीबीगंज निवासी जाकिर कुरैशी एवं हनीफ का आना-जाना था। इसी के चलते उन लोगों से उसकी की भी जान पहचान थी। उन्होंने प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत 40 लाख रुपये लोन स्वीकृत कर बैंक दिलाने की बात कही। लोन से संबंधित दस्तावेज तैयार करने के नाम पर साढ़े तीन लाख रुपये का खर्च बताया था। जिसे कई बार मे समय-समय पर देना था। पीड़ित ने साढ़े तीन लाख रुपये कुछ नकद तथा कुछ ऑनलाइन जालसाजों के खातों मे ट्रांसफर किए थे। इसके बाद जालसाजों ने उसे बरेली की एक बैंक पर बुलाया। जहां पर उन्होंने 100 से अधिक दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराये और कुछ ही दिनों मे लोन का पैसा बैंक खाते मे भिजवाने की बात कही थी। जब काफी दिनों तक लोन का पैसा नही मिला तो पीड़ित ने दिए हुए रुपये वापस मांगे तो आरोपी उसे धमकाने लगे। मामले मे जालसाज जाकिर कुरैशी, हनीफ खान निवासी तिलियापुर थाना सीबीगंज तथा अनवर अली हमसर निवासी सैदपुर हाकिन्स दुर्गा मंदिर के पास, थाना इज्जतनगर के खिलाफ थाना शेरगढ़ मे लिखित तहरीर दी है। पुलिस मामले मे जांच कर रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *