बरेली। बुधवार को डीएम रविंद्र कुमार ने नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स, सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला और नगर निगम की टीम के साथ शहर में अलग-अलग इलाकों का दौरा किया। जलभराव के कारण जानने के बाद अधिकारियों को जल्द समस्या दूर करने का निर्देश दिया। बारिश के बीच डीएम और नगर आयुक्त ने बुधवार सुबह सुभाषनगर और मढ़ीनाथ में जलभराव की स्थिति देखी और उसका कारण भी पूछा। मढ़ीनाथ में मंदिर के आसपास जलभराव मिलने पर डीएम ने नाले और नालियों को साफ कराने का आदेश दिया। नालों पर डाले गए स्लैब हटवाने और सड़क को ऊंचा कराने को भी कहा ताकि पानी का प्रवाह न रुके। डीएम ने चोक नाले-नालियों को जल्द साफ कराकर उनका ढलान दुरुस्त करने को कहा। सड़कों की हालत और जलभराव को देख उन्होंने निर्माण विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि काम में सुधार कर ले, नही तो सख्त कार्रवाई होगी। सुभाषनगर पुलिया के नीचे जलभराव देखकर रेलवे के अधिकारियों के समन्वय से समस्या का समाधान कराने को कहा। वही डीएम ने बारिश के मद्देनजर सभी एसडीएम और तहसीलदारों को अलर्ट रहने के आदेश दिए हैं। कहा है कि लगातार बारिश से पेड़ गिरने से सड़क जाम होने या भारी जलभराव की स्थिति में तुरंत एक्शन लिया जाए। कांवड़ यात्रा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जाए। कांवड़ यात्रा के रूट पर जलभराव हो तो इस समस्या को तत्काल दूर किया जाए। बारिश मे घरों-पशुओं को कोई नुकसान हो तो तत्काल राहत पहुंचाई जाए।।
बरेली से कपिल यादव