बरेली। समाजवादी अधिवक्ता सभा ने बरेली कचहरी पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। समाजवादी अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष श्यामवीर यादव ने सोमवार को अधिवक्ता सभा के पदाधिकारियों के साथ कचहरी पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन केक काटकर मनाया। इस मौके अधिवक्ता सभा के महानगर अध्यक्ष खलीक उर रहमान, रामसेवक यादव, हनीफ, राजवीर लोधी, आदिवीर, उमेश यादव, सुभाष गुर्जर, अनुज बाल्मीकि, शादाब अल्वी, राजेंद्र यादव, दीपक शर्मा एडवोकेट मौजूद रहे। वही आंवला विधानसभा क्षेत्र के अलीगंज मे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन पर केक काटकर वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर अमितराज यादव समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप, रवींद्र यादव, डॉ जीरज यादव, अशोक यादव, शिवप्रताप यादव, सूरज यादव, मोहित भारद्वाज, परमाल, सतेंद्र यादव, सौरव यादव, जगन्नाथ यादव आदि भारी संख्या मे पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव