बरेली। जिला अस्पताल मे परिचित को देखने गई युवती से छेड़छाड़ की गई। विरोध पर आरोपितों ने दुपट्टा खींच लिया और कपड़े फाड़ने का प्रयास किया। शिकायती पत्र पर पुलिस ने फारूक, आसिफ, सब्बू व नाजिम के विरुद्ध छेड़छाड़ व एससी-एसटी एक्ट मे मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना इज्जतनगर निवासी युवती के अनुसार बारादरी के पशुपति विहार मे उनके परिचित रहते है। 10 जून को उनके पड़ोसी फारूख, सब्बू, फारूख के भांजे ने उनके परिचित के परिवार पर हमला कर दिया था। हमले मे उनके परिवार के लोग घायल हो गए थे। उन्हें देखने के लिए जिला अस्पताल रात करीब 12:30 बजे गई थी। आरोप है कि तभी आरोपित अभद्रता करने लगे। जातिसूचक टिप्पणी करने लगे। विरोध किया तो दुपट्टा खींच लिया और कपड़े फाड़ने का प्रयास किया। आरोप लगाया कि आरोपित दबंग किस्म के है। कोई अप्रिय घटना कर सकते है। एससी-एसटी एक्ट की धारा मे मुकदमा के चलते सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने मामले की जांच शुरू कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव