Breaking News

राजीव राणा के दो होटल सील, एक मे बनी थी गोलीबारी की योजना

बरेली। पीलीभीत बायपास पर प्लॉट पर कब्जे के लिए बीच सड़क दो घंटे तक भीषण गोलीबारी कराने के आरोपी राजीव राणा के खिलाफ पुलिस प्रशासन की कार्रवाई जारी है। जहां गुरुवार को संजयनगर में राणा के होटल, दफ्तर और कोठी को गिराने की कार्रवाई की गई तो वही शुक्रवार भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी मे बीडीए की टीम ने दो होटल सील कर दिए। इनमें एक मुंशीनगर में सीके वैली होटल है। जिसमें गोलीबारी से पहले बदमाशों को बुलाकर पूरी योजना बनाई गई थी। जबकि दूसरा बजरंग ढाबे के पास बना सिटी स्टार होटल है। ये दोनों ही होटल राजीव राणा की पार्टनरशिप में चल रहे थे। इसके अलावा बीडीए के अधिकारी डोहरा रोड पर बने एक बारातघर के दस्तावेजों की भी जांच करा रहे हैं। बीडीए उपाध्यक्ष मानिकनंदन ए ने कहा कि बीडीए नियमों के तहत ही कार्रवाई करेगा। पक्ष और विपक्ष दोनों की संपत्तियों की जांच हो रही है। बता दें, सौ फुटा रोड पर राजीव राणा की दो अवैध कॉलोनी हैं। जिन्हें कई साल पहले ध्वस्त करने का आदेश पारित हुआ था, लेकिन बीडीए टीम कॉलोनियों पर कार्रवाई करने पहुंची तो गालीगलौज कर उसे खदेड़ दिया गया था। वही शुक्रवार को होटल सील करने की कार्रवाई से एक दिन पहले गुरुवार को गोलीबारी कराने के मुख्य आरोपी राजीव राणा के होटल, दफ्तर और कोठी को गिराने की कार्रवाई शुरू होते ही वह अपने परिवार समेत हाजिर हो गया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि इसके बाद भी कार्रवाई नही रुकी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *