ड्राइवर को जरा सी झपकी आने से लखीमपुर जा रही बस पेड़ से टकराई, 40 घायल, दो की हालत गंभीर

बरेली। जनपद के थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र मे चालक को नींद की झपकी आने से टूरिस्ट बस ट्रॉली से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में बस मे सवार 40 लोग घायल हो गए। जिनमें दो की हालत गंभीर है। बस मे सवार लोग शामली से बाबा रामपाल के सत्संग मे शामिल होकर लखीमपुर खीरी लौट रहे थे। थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र मे शनिवार की सुबह करीब पांच बजे बीसलपुर मार्ग पर कमुआ मोड़ पर ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराने के बाद निजी बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग जुट गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर का सीओ हाईवे नितिन कुमार व बिथरी इंस्पेक्टर संजय तोमर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को उपचार के लिए भिजवाया। उन्होंने बताया कि हादसे में लगभग 40 लोग घायल हुए हैं, 02 लोगों की स्थिति गम्भीर है। घटना बस ड्राइवर को नींद की झपकी आ जाने के कारण हुई। हादसे मे मिन्कू भगन पुत्र बंसु निवासी इंद्रानगर, थाना संपूर्णानगर, राजनाथ पुत्र चंद्रदेव, निवासी बिसैनपुरी, थाना संपूर्णानगर, मिलाप पुत्र सीताराम, पूजा पुत्री मिलाप सिंह, विक्रम पुत्र तिलक सिंह (रेफर), जमुना प्रसाद पुत्र मथुरा प्रसाद निवासी मुक्कापूवी शादपुर थाना भीरा, दिनेश पुत्र प्रताप निवासी गांव फर्म टांडा, थाना भीरा, शंकरलाल पुत्र गोकरण निवासी ढकियाकलां, थाना भीरा, कांती पत्नी करतार निवासी भीरा, मुस्कान पुत्री सुरेश निवासी लखीमपुर, धर्मराज पुत्र अतरसिंह निवासी उरारा, रामचंद्र पुत्र अंगने निवासी खीरी, शकुंतला पत्नी हरेनारायण दास निवासी रायनागंज बिजुआ, थाना भीरा, रामबेटी पत्नी रामचंद्र, धनीराम पुत्र तफशी निवासी सिंघाई खुर्द, संपूर्णानगर, शिव शंकर पुत्र हरपाल निवासी ठूभा, चमेली पत्नी राजाराम निवासी बजेरा, थाना भीरा, रुकशाद अली पुत्र लियाकत अली निवासी चक, मोहनलाल पुत्र जानकी प्रसाद निवासी चक, रामधनी दास पुत्र तपसी निवासी सिंघाई खुर्द, संपूर्णानगर, राधा पत्नी कालु निवासी फर्म टांडा, जशोदा पत्नी मोहनलाल निवासी चक, अंशुल पुत्र मोहनलाल निवासी चक , संध्या पुत्री कालु निवासी फर्म टांडा, राम श्री पत्नी भगवानदीन निवासी पकड़िया थाना बहेड़, ओम प्रकाश पुत्र सहीराम निवासी फार्म टांडा, मंजू पत्नी अशोक निवासी फार्म टांडा, जसवीर पुत्र अशोक निवासी फार्म टांडा, निराशा देवी पत्नी जसवीलाल निवासी गांव चक, थाना भीरा, पूजा देवी पत्नी पिंकू निवासी आमटांडा, थाना भीरा, वैद्यनाथ पुत्र गोकरन प्रसाद निवासी ढकियाकलां, थाना भीरा, अनारो देवी पत्नी ओमप्रकाश निवासी फार्म टांडा, रिंकी पत्नी रामविलास निवासी फार्म टांडा, वंदना पुत्री राम खिलौना, मिथन सिंह पुत्र ओमकार सिंह निवासी प्रताप टांडा, प्रवीण कुमार पुत्र रामचंद्र निवासी पलिया पर्वा थाना भीरा, आनंद पुत्र खुरकन्नू निवासी कायटांडा, रेखा देवी पत्नी खुरकन्नू, सुशीला पत्नी रामसागर निवासी पलिया, अंजली पुत्री रामसागर जनपद लखीमपुर के रहने बाले है। दुखी प्रसाद गुप्ता पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी अशोक नगर, थाना हजारा (पीलीभीत) भी घायल हुए है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *