कट्टरपंथियों के निशाने पर न्यायाधीश रवि दिवाकर, प्रमुख सचिव से मांगी सुरक्षा

बरेली। शुक्रवार को अपर सेशन जज एफटीसी-प्रथम रवि कुमार दिवाकर ने प्रमुख सचिव को अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर विस्तृत पत्र लिखा है। उन्होंने शाहजहांपुर में बतौर जज तैनात अपने सगे भाई दिनेश कुमार दिवाकर के परिवार की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई है। न्यायाधीश ने शाहजहांपुर के पुलिस कप्तान अशोक मीना पर सुरक्षा में कोताही बरतने के गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने पत्र में लिखा कि शाहजहांपुर में तैनात छोटे भाई दिनेश कुमार दिवाकर को शासन के आदेश पर सुरक्षा प्राप्त है। उनका परिवार भी कट्टरपंथियों के निशाने पर है। बावजूद वहां के कप्तान ने व्यक्तिगत रंजिश के चलते सुरक्षा हटा ली। यह कप्तान शासनादेश की अनदेखी कर रहे हैं। उसे धता बता रहे हैं। किसी भी लोकसेवक का यह आचरण सही नही कहा जा सकता। न्यायाधीश ने लिखा कि वाराणसी मे तैनाती के दौरान कट्टरपंथियों के पत्र की भाषा अदनान के इंस्टाग्राम अकाउंट की भाषा शैली से मेल खाती है। उन्हें धार्मिक कट्टरपंथियों ने काफिर कहकर संबोधित किया है। इस्लामिक कट्टरपंथी शक्तियों द्वारा धर्म विशेष के लोगों का ब्रेन वाश कर मेरे प्रति दुष्प्रेरित किया जा रहा है और काफिर घोषित कर हत्या का षडयंत्र किया जा रहा है। न्यायाधीश ने तत्काल प्रभाव से दोनों परिवारों को सुरक्षा मुहैया करने की मांग शासन से की है। पत्र की प्रति पुलिस महानिदेशक लखनऊ, अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन, मंडलायुक्त व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी भेजी गई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *