कुरान के पेज जलाने पर सैकड़ों की भीड़ ने की नारेबाजी, आक्रोशित होकर किया हंगामा

बरेली। सुन्नी-बरेलवी मुसलमानों के मरकज (केंद्र) बरेली मे मुस्लिम समाज के एक युवक की हरकत से बखेड़ा खड़ा हो गया। नगर के बाकरगंज इलाके में कथित रूप से उसके कुरान के पारे (पेज) जलाने का वीडियो वायरल होने पर समाज के लोग आक्रोशित हो गए। बाकरगंज पुलिस चौकी के बाहर जुटी सैकड़ों की भीड़ ने नारेबाजी कर कार्रवाई की मांग उठाई। विवाद बढ़ता देख पुलिस ने खलील नाम के आरोपी व्यक्ति को हिरासत मे ले लिया। देर रात तक चौकी पर यह मामला शांत कराने के प्रयास जारी रहे। शुक्रवार को बाकरगंज ईदगाह कमेटी अध्यक्ष खलील अहमद पर आरोप है कि उन्होंने कुरान के पारे जलाए हैं। हंगामा तब मचा, जब पवित्र किताब के पारे जलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस घटना से आह्त समाज के सैकड़ों लोग ईदगाह और बाकरगंज चौकी पहुंच गए। जहां उन्होंने अपने गुस्से का इजहार करते हुए खलील के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई। भीड़ और विवाद तूल पकड़ता, इससे पहले पुलिस ने खलील को हिरासत में ले लिया। बाकरगंज ईदगाह के बुजुर्ग के अनुसार जिस कुरान के पेज खराब हो जाते है। उन्हें कर्बला में दफ्ना दिया जाता है। लेकिन खलील ने इन्हें दफनाने के बजाय आग लगा दी। उनकी इस हरकत ने समाज के लोगों को झकझोर दिया है। हम उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई चाहते है। कुरान के पेज जलाए जाने की घटना की जानकारी पर आला हजरत के संगठन जमात रजा-ए-मुस्तफा के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य भी पुलिस चौकी पहुंच गए। बताते हैं कि चौकी पर देर रात तक समझौते और कार्रवाई की कोशिशें जारी रही। बताते हैं कि आरोपी खलील ने भी घटना शर्मिंदगी और अफसोस जताते हुए माफीनामा की पेशकश की है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *