गांधी उद्यान मे सामूहिक योगाभ्यास से योग सप्ताह की शुरूआत, योगाभ्यास से लाभ के प्रति किया जागरूक

बरेली। शहर के गांधी उद्यान मे शनिवार से 10वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग सप्ताह का आरंभ हुआ। कार्यक्रम में लोगों को योग सिखाया गया। योगाभ्यास से होने वाले लाभ के प्रति जागरूक किया गया। योग सप्ताह के तहत 21 जून तक लगातार शहर के अलग-अलग इलाकों में योग – प्राणायाम अभ्यास शिविर का आयोजन किया जाएगा। योग सप्ताह का शुभारंभ सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, फरीदपुर विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल, बिथरी विधायक डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, कैन्ट विधायक संजीव अग्रवाल ने किया। इस मौके पर डॉ प्रमेन्द्र माहेश्वरी ने योग से होने वाले लाभ बताए। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ अमर दीप सिंह नायक ने बताया कि योग सप्ताह के अन्तर्गत दिनांक 15 से 20 जून तक प्रतिदिन प्रातः 6 से 7 बजे तक सामूहिक योगाभ्यास होगा। साथ ही योग से सम्बन्धित रंगोली, स्लोगन, योगासन, आशुभाषण, पोस्टर आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। 21 जून को बरेली कॉलेज में सामूहिक योगाभ्यास कार्यकम आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर सांसद छत्रपाल गंगवार ने कहा कि स्वस्थ्य रहने के लिए योग आवश्यक है जो हमें विरासत में मिला है। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ अमर दीप, डॉ. मो. अब्बास अली, जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ. मंजू सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनोज कुमार ने किया। इस मौके पर डॉ. योगेन्द्र सिंह, डॉ. तपिश माहेश्वरी, डॉ. विश्वजीत कुमार त्रिपाठी, डॉ. अजय पाल सिंह, डॉ. अभिषेक सिंह, डॉ. जय प्रकाश पाण्डेय, डॉ. अमरीश अवस्थी आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *