बरेली। एक बार फिर चौपुला पुल पर खतरा बढ़ गया है। पुल पर पैदल चलने वालों के लिए बने वन साइड फुटपाथ का पत्थर टूटकर नीचे की ओर धंस गया है। जिससे पैदल चलने वालों के साथ पुल के नीचे से गुजरने वालों पर भी खतरा मंडराने लगा है। लोगों में डर बना हुआ है कि पता नही कब यह फुटपाथ नीचे गिर जाए। विभागीय अधिकारियों की इस लापरवाही से चौपुला पुल पर बड़ा हादसा हो सकता है लेकिन इस और कोई भी देखने को तैयार नहीं है। पिछले दिनों पुल पर गड्डों की मरम्मत का कार्य किया गया था। उस समय भी फुटपाथ के खस्ता हाल थे लेकिन इस और किसी ने गौर नही किया। अब यह फुटपाथ पूरी तरह से धंस गया है। आपको बता दें कि किला पुल की डगर पर चौपुला पुल भी चल पड़ा है अगर विभागीय अधिकारियों ने इस और ध्यान नही दिया तो बड़ा हादसा हो सकता है। किला पुल तो इतना सब झेल गया लेकिन चौपुला पुल की गुणवत्ता यह सब नही झेल पाएगी। चौपुला पुल को एक तरफ पेड़ की जड़ें अंदर ही अंदर खोकला कर रही है, वही दूसरी ओर पुल का ऊपरी हिस्सा भी जर्जर हो चुका है। जब तक इस पुल की भी मरम्मत नही होगी तब तक इस पुल पर खतरा मंडराता रहेगा। अब पुल का फुटपाथ भी चलने लायक नही बचा है क्योंकि फुटपाथ के ऊपर लगे पत्थर धंस गए हैं। जिस के वजह से पुल के ऊपर काफी गहरा गड्डा नजर आ रहा है।।
बरेली से कपिल यादव