बरेली। जम्मू कश्मीर मे आतंकी हमले के विरोध मे शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट गेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने आतंकवाद का पुतला फूंकते हुए नारेबाजी की। सैकड़ो शिव सैनिकों ने आतंकवाद का पुतला दहन कर अपना विरोध जताया। इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई है। जिला प्रमुख दीपक पाठक ने कहा कि आतंकी हमले में 10 श्रद्धालुओं की मृत्यु बेहद दुखद घटना है। इस मामले में पाकिस्तान का हाथ है। इस तरह की घटनाएं लोगों को विचलित करती है। घटना से लोगों में आक्रोश है। देश मे नई सरकार के शपथ के समय इस प्रकार का दुस्साहसिक कृत्य करके आतंकवादियों ने देश की संप्रभुता को चुनौती दी है। मांग की गई कि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जाए तथा घटना का मुंहतोड़ जवाब दिया जाए। इस दौरान संतोष सिंह, रवि राठौर, नवीन सक्सेना, मनीष यादव, प्रदीप गंगवार, सोनू सिंह, अनीता मिश्रा, स्वाति मिश्रा, मोनिका श्रीवास्तव, अनुराधा शर्मा, संजय चंद्रा, विनोद सिंह, देवेंद्र मौर्य, देवांश पाठक आदि उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव