बरेली। गर्मी के बढ़ते प्रकोप और उमस से बुखार, डायरिया के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। गुरुवार को जिला अस्पताल की ओपीडी मे मरीजों की लाइन लगी रही। लगातार मरीजों की भीड़ को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने मेडिकल कॉरपोरेशन को दवाओं की मांग भेजी थी। गुरुवार को कई दवाओं का स्टॉक अस्पताल में आ गया। तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंचने, उमस बढ़ने का असर सेहत पर पड़ रहा है। बुखार, डायरिया के साथ ही उल्टी, दस्त, सिर दर्द, बदहजमी, चक्कर आना और त्वचा की परेशानी वाले मरीज बढ़ते जा रहे है। गुरुवार को जिला अस्पताल में 3310 मरीजों का पंजीकरण हुआ। इसमें 692 मरीज बुखार, उल्टी, दस्त और पेट की समस्या के रहे। फिजिशियन के कक्ष के बाहर सुबह से ही मरीज कतार में खड़े रहे। मरीजों में बुजुर्ग अधिक रहे। दूसरी ओर, तेज धूप के चलते आंख की बीमारी भी बढ़ गई है। 300 बेड अस्पताल में गुरुवार को 195 मरीज आंख की बीमारी का इलाज कराने पहुंचे। आंखों में जलन होना, सूखापन, खुजली होना, लाल होना जैसी समस्या अधिक रही।।
बरेली से कपिल यादव