ससुराल मे पाकिस्तानी बीवी को शौहर ने दिया तलाक, महिला ने रो-रोकर अपना दर्द किया बयां

बरेली। शहर के कोतवाली क्षेत्र मे तीन तलाक का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला पाकिस्तान की रहने वाली है। उसने बताया कि उसका निकाह 2008 मे पाकिस्तान मे ही बरेली के युवक से हुआ था। उसके दो बच्चे है। उसने बताया कि शौहर व ससुरालवाले कई साल से उसका उत्पीड़न कर रहे हैं। इस मामले मे उसने मुकदमा भी दर्ज करवा रखा है। पति ने मंगलवार को उसको बुरी तरह पीटा। उसे तीन तलाक देकर बच्चों के साथ घर से निकाल दिया। पीड़ित महिला ने बुधवार को दरगाह पहुंच कर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी से मदद मांगी। कोतवाली मे तहरीर भी दी है। पाकिस्तानी महिला ने रो-रोकर अपना दर्द बयां किया। उसने बताया कि वह मूल रूप से पाकिस्तान की रहने वाली है। साल 2008 मे उसका निकाह हुआ था। तब शौहर ने कहा था कि वे लोग वही रहेंगे। पांच महीने पाकिस्तान में रहने के बाद शौहर उसे बहला-फुसलाकर बरेली ले आया। बरेली आने के बाद शौहर और ससुरालवालों ने उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया। पीड़ित ने बताया कि शौहर शराब पीकर घर आता है। उसे और बच्चों को चाकू दिखा धमकाता है। इरम ने इन लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवा रखा है। शौहर साजिश रचकर उसके लंबी अवधि के वीजा मे अड़चन डालता है। मुकदमा वापस लेने के लिए लगातार दबाव बना रहा है। ससुरालवाले उसे और बच्चों को खाने पीते के लिए नही देते है। अब हद से ज्यादा हो गया है। अब बर्दाश्त नही होता है। पीड़ित ने बताया कि मंगलवार की रात को शौहर कमरे मे आया। उसे गालियां दी और मारा-पीटा। इस दौरान उसने तीन तलाक दे दिया। उसने धमकी दी कि मुकदमा वापस ले ले वरना जान से मार दूंगा। तेरे घरवालों को तेरी लाश भी नसीब नही होगी। पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से भी की है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *