तीसरी बार बनी मोदी सरकार: राष्ट्रपति मुर्मू ने नरेन्द्र मोदी को दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ

दिल्ली- नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बन गए हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए ने बहुमत हासिल किया है. नरेंद्र मोदी (73) भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले दूसरे नेता होंगे. नेहरू ने 1952, 1957 और 1962 के आम चुनावों में जीत हासिल की थी. पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे शामिल हुए.पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियां शामिल हुईं. इसमें उद्योगपति गौतम अडानी, मुकेश अंबानी, अभिनेता शाहरुख खान, अक्षय कुमार, टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू शामिल हुए.

पीएम नरेंद्र मोदी के साथ किन मंत्रियों ने ली शपथ,यहां देखें लिस्‍ट

इस बार देश में NDA की गठबंधन वाली सरकार बनी है, जिसमें बीजेपी और कई अन्‍य सहयोगी दलों के नेताओं को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. आइए आपको बताते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी के साथ-साथ किन-किन नेताओं ने मंत्रीपद की शपथ ली.

पीएम नरेंद्र मोदी- बीजेपी सांसद,वाराणसी, उत्‍तर प्रदेश, राजनाथ सिंह- बीजेपी सांसद,लखनऊ, उत्‍तर प्रदेश, अमित शाह- बीजेपी सांसद, गांधी नगर, गुजरात,नितिन गडकरी- बीजेपी सांसद, नागपुर, महाराष्‍ट्र, जेपी नड्डा- बीजेपी अध्‍यक्ष, शिवराज सिंह चौहान-बीजेपी सांसद, विदिशा, मध्‍यप्रदेश, निर्मला सीतारमण- राज्यसभा, डॉ. एस जयशंकर- राज्यसभा, मनोहर लाल खट्टर- बीजेपी सांसद,करनाल सीट, हरियाणा, एच.डी. कुमारस्वामी- जेडीएस सांसद,मंड्या सीट, कर्नाटक, पीयूष गोयल- बीजेपी सांसद, नॉर्थ मुंबई सीट, महाराष्‍ट्र, धर्मेंद्र प्रधान-बीजेपी सांसद, संबलपुर सीट, ओडिशा, जीतनराम मांझी- हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा सांसद, गया सीट, बिहार
राजीव रंजन सिंह- जेडीयू सांसद, मुंगेर सीट,‍ बिहार, सर्वानंद, सोनोवाल-बीजेपी सांसद, डि‍ब्रूगढ़, असम, डॉ. वीरेंद्र कुमार- बीजेपी सांसद, टीकमगढ़ सीट, मध्‍य प्रदेश
राममोहन नायडू- टीडीपी सांसद, श्रीकाकुलम सीट, आंध्रप्रदेश,प्रह्लाद जोशी- बीजेपी सांसद, धारवाड़ सीट, कर्नाटक, जुएल ओरांव- बीजेपी सांसद, सुंदरगढ़ सीट, ओडिशा, गिरिराज सिंह- बीजेपी सांसद, बेगूसराय सीट, बिहार, अश्विनी वैष्‍णव- बीजेपी सांसद राज्‍यसभा, ओडिशा, ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया- बीजेपी सांसद, गुना सीट, मध्‍य प्रदेश, भूपेन्‍द्र यादव- बीजेपी सांसद, अल्‍वर सीट, राजस्‍थान , गजेंद्र सिंह शेखावत- बीजेपी सांसद, जोधपुर सीट, राजस्‍थान, अन्‍नपूर्णा देवी- बीजपी सांसद, कोडरमा सीट, झारखंड, किरेन रिजिजू- बीजेपी सांसद, अरुणाचल वेस्‍ट सीट, अरुणाचल प्रदेश हरदीप सिंह पुरी- बीजेपी सांसद राज्‍यसभा, उत्‍तर प्रदेश, डॉ. मनसुख मांडविया- बीजेपी सांसद, पोरबंदर सीट, गुजरात, जी किशन रेड्डी- बीजेपी सांसद, सिकंदराबाद सीट, तेलंगाना, चिराग पासवान- लोजपा सांसद, हाजीपुर सीट, बिहार, सी आर पाटिल- बीजेपी सांसद, नवसारी सीट, गुजरात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *