बरेली। जिला अस्पताल मे बार्ड वॉय का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपशब्द कहते वीडियो वायरल हुआ है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कई लोगों ने वीडियो पोस्ट करते हुए कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। मामला जानकारी में आने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने कर्मचारियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब कर लिया है। साथ ही कार्यालय से उसे हटाकर वार्ड ड्यूटी मे भेज दिया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो बुधवार की रात का बताया जा रहा है। जिला अस्पताल में ताहिर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। सोशल मीडिया पर उसके दो वीडियो वायरल हुए हैं और कई लोगों ने एक्स पर इसकी शिकायत भी की है। एक वीडियो में वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए अपशब्द कह रहा है, जबकि दूसरे वीडियो में वह कह रहा है कि अखिलेश यादव की सरकार आ गई है। दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए तो अस्पताल प्रबंधन को मामले की जानकारी हुई। एडीएसआईसी डॉक्टर अलका शर्मा ने बताया कि ताहिर को नोटिस जारी किया गया है। उसे इस पूरे प्रकरण में अपना जवाब देने का निर्देश दिया गया है। साथ ही कार्यालय से उसकी ड्यूटी हटाकर वार्ड में भेज दिया गया है। इस प्रकरण में जांच की जा रही है और जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर, कोतवाली में वार्ड बॉय ताहिर के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गया है। पुलिस आरोपी ताहिर उर्फ बॉबी को तलाश कर रही है। एडीएसआईसी डॉ अलका शर्मा ने बताया कि ताहिर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव