बरेली। बीएएमएस की सप्लीमेंट्री परीक्षा में चुनौती मूल्यांकन के फार्म खुलवाने के नाम पर छात्रों से वसूली करने और परीक्षा नियंत्रक को बंधक बनाने के मामले में रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने बारादरी थाने में तहरीर दी है। सुरक्षा प्रभारी सुधांशु कुमार ने समाजवादी छात्र संगठन के पदाधिकारी अविनाश मिश्रा, विक्रांत पाल, अभिषेक यादव, करण सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को तहरीर दी है। साथ ही छात्रों से वसूली करने वाले धन्वंतरी आयुर्वेदिक महाविद्यालय बरेली के छात्र कार्तिक चौधरी, गंगाशील अयर्वेदिक महाविद्यालय के छात्र आदर्श कुमार व अन्य के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। सुधांशु ने बताया कि तीन जून को परीक्षा नियंत्रक कार्यालय का घेराव करने के दौरान इन लोगों ने दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक तोड़फोड़, अराजकता और कर्मचारियों के साथ अभद्रता की। छात्रों ने मर्यादा को ताक पर रखते हुए परीक्षा नियंत्रक के साथ गाली-गलौज किया। महिला कर्मचारियों के साथ भी बदसलूकी की गई। कार्यालय के पर्दे और कैलेंडर फाड़ दिए। पंखे तोड़ दिए गए। पूरे दिन कार्यालय की बिजली को बंद रखा गया। कार्यालय में अंदर से ताला लगाकर परीक्षा नियंत्रक और कर्मचारियों को बंधक बना लिया गया। सरकारी कार्यों को बाधित किया गया। सूचना देने पर पुलिस ने आकर परीक्षा नियंत्रक और कर्मचारियों को मुक्त कराया। सुधांशु ने बताया कि समाजवादी छात्र संगठनों के पदाधिकारी और धन्वंतरी महाविद्यालय के छात्र कार्तिक चौधरी ने पूरक परीक्षा का चैलेंज मूल्यांकन के फॉर्म खुलवाने के संबंध में पैसों की उगाही की। इससे संबंधित एक व्हाट्सएप ग्रुप चैलेंज 2024 कार्तिक चौधरी और अन्य छात्रों ने बनाया, जिसमें कार्तिक चौधरी ने छात्रों से पैसे मांगने के मैसेज भेजे। कहा गया है कि जो लोग पैसे देंगे, उनको ही फॉर्म की सुविधा मिलेगी। तमाम छात्र-छात्राओं ने 500- 500 रुपये भेजे। सुधांशु ने पुलिस को इससे संबंधित स्क्रीनशॉट बतौर सबूत दिए है।।
बरेली से कपिल यादव