इंडिगो एयरलाइंस की महिला कर्मचारी ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, मिला सुसाइड नोट

बरेली। जनपद के थाना इज्जतनगर क्षेत्र के धौरेरा माफी वृंदावन कॉलोनी में इंडिगो एयरलाइंस की महिला कर्मचारी ने घर मे खिड़की के कुंडे के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला के फोन न उठाने पर परिजन घर पहुंचे तो ताला लगा हुआ था और पति मौके से फरार था। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमे महिला ने पति और ससुराल वालों को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है। परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। वृंदावन कॉलोनी निवासी पप्पू श्रीवास्तव ने बताया कि 2010 मे बेटी वैजयंती श्रीवास्तव की शादी पीलीभीत के थाना बरखेड़ा क्षेत्र के गांव अलखथान निवासी रवि श्रीवास्तव के साथ हुई थी। वैजयंती बरेली एयरपोर्ट मे इंडिगो एयरलाइंस मे ग्राउंड स्टाफ के पद पर तैनात थी और धौरेरामाफी मे ही किराए पर रहती थी। पप्पू का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग लगातार रुपये की मांग करते थे। बुधवार को पिता पप्पू ने बेटी को कई बार फोन किया लेकिन नहीं उठा। उसके पति रवि का भी फोन नही उठा तो वह रात करीब आठ बजे वैजयंती के कमरे पर पहुंचे तो ताला लगा हुआ था। ताला तोड़कर घर में घुसने पर देखा कि वैजयंती खिड़की के कुंडे में चुन्नी के सहारे फंदे पर लटकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे की तलाशी ली तो दो पेज का सुसाइड नोट मिला। थाना प्रभारी जयशंकर सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर जांच की जा रही है। सुसाइड नोट में वैजयंती ने लिखा कि उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। उसके ससुर का किसी से मुकदमा चल रहा है, जिसे खत्म करने के लिए विपक्षी पार्टी को पांच लाख रुपये देने के लिए ससुराल पक्ष उस पर लगातार दबाव बना रहा है। रुपये न देने पर पति समेत ससुराल पक्ष के लोग उसकी हत्या की योजना बना रहे हैं। फर्जी मुकदमे में फंसा कर पुलिस सत्यापन मे उसकी नौकरी चली जाए। मेरी मौत के जिम्मेदार मेरे पति, सास, ननद, देवर समेत ससुराल के अन्य लोग है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *