बरेली। जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र के एक युवक से विदेश में नौकरी लगवाने का झांसा देकर तीन लाख रुपये ठग लिए। जब युवक ने नौकरी न लगने पर रुपये वापस मांगे तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। युवक ने एसएसपी कार्यालय में गुरुवार को मामले की शिकायत की। एसएसपी ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया है। थाना बारादरी क्षेत्र के चक महमूद निवासी कार चालक अफजल ने बताया कि उसके दोस्त के चाचा कुवैत में काम करते है। दोस्त ने अपने चाचा के माध्यम से उसे भी कुवैत में कार चालक की नौकरी लगवाने का झांसा दिया। इस दौरान उसने करीब तीन लाख रुपये का खर्च बताया। आरोप है कि दोस्त ने 13 जनवरी 2023 को बताया कि उसकी नौकरी लग गई है। ऐसे में अब रुपये का इंतजाम करो। उन्होंने पत्नी का जेवर गिरवी रखकर और उधारी लेते हुए रुपये दोस्त को दिए। उसके बाद एक ट्रेवलिंग एजेंसी से वीजा दिलवाया। उसके बाद वह कुवैत भी पहुंच गया लेकिन वहां उसे कोई काम नही मिला। उसने परेशान होकर वहां 13 महीने किसी तरह से मजदूरी की लेकिन उसे रुपये भी नही मिले। रिश्तेदारों की मदद से वह किसी तरह से वापस भारत आया। जब उसने दोस्त से रुपये मांगे तो उसने जान से मारने की धमकी दी।।
बरेली से कपिल यादव