बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र मे सोमवार की तड़के सुबह के समय साली को सिटी स्टेशन पर छोड़ने जा रहे जियो कंपनी के स्टोर मैनेजर की बाइक को तेज गति से जा रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। वही उसकी साली गंभीर रुप से घायल हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला भिटौरा निवासी 28 वर्षीय विपिन पुत्र धर्मपाल सिंह जीओ कंपनी मे स्टोर मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। सोमवार की सुबह साढ़े पांच बजे के समय वह अपनी साली शशि निवासी बाजपुर काशीपुर को बाइक से छोडने सिटी स्टेशन आ रहे थे। इस दौरान हाइवे पर राधा कृष्ण मंदिर के पास उन्हे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। उनकी साली गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साली को मिनी बाईपास रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव