बरेली। जनपद के थाना भोजीपुरा क्षेत्र मे पुलिस ने गांव पिपरिया रामदयाल के जंगल हुई गोकशी की घटना का खुलासा कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके दो साथियों की तलाश अभी जारी है। भोजीपुरा के गांव पिपरिया रामदयाल के जंगल में 28 मई को पशु तस्करों ने तीन गोवंश का वध कर दिया था। रविवार रात पुलिस ने अलियार खां निवासी सैदपुर चुन्नी लाल, फिरोज खां निवासी अलीनगर और सरफराज उफ सौवां निवासी रम्पुरा माफी को गिरफ्तार कर इस घटना का खुलासा कर दिया। तस्करों के दो साथी वसीम निवासी भूड़ा और मोहम्मद शरीफ उर्फ मेहनती निवासी अलीनगर फरार हो गए। प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा जगत सिंह ने बताया कि पकड़े गए पशु काटने के औजार बरामद हुए हैं। उनके दोनों फरार साथियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। पकड़े गए मांस तस्करों के खिलाफ भोजीपुरा समेत अन्य थानों में पशुओं की हत्या का मुकदमा दर्ज है।।
बरेली से कपिल यादव