ट्रेन मे यात्रियों का सामान चुराने वाले आरोपी को ट्रेन के शौचालय से पकड़ा, 21 मिनट देरी से रवाना हुई ट्रेन

बरेली। यात्रियों का सामान चुराने वाले गिरोह के एक आरोपी को रेलवे पुलिस ने जंक्शन पर गिरफ्तार किया है। रेलवे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 04530 भटिंडा से चलकर वाराणसी तक जाने वाली समर स्पेशल के स्लीपर कोच में एक युवक जिसने अपना नाम विकास पुत्र श्रीचन्द्र निवासी ग्राम धरेरूकला थाना धरथावल जिला मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। वह लुधियाना से जनरल टिकट लेकर स्लीपर कोच मे बैठ गया।जब भोर मे यात्री गहरी नींद मे सो रहे थे तो आरोपी ने यात्रियों के बैग तलाशने शुरू कर दिए। उनमें से कीमती सामान चुरा लिया। इस दौरान एक यात्री की नजर चोर पर पड़ी। वह चुपचाप उसकी हरकत देखता रहा। आरोपी ने दूसरे महिला यात्री का बैग तलाशा और उसमे कीमती सामान चुराकर अपने बैग मे रख लिया। जब चोर की नजर यात्री पर पड़ी वैसे ही चोर ट्रेन के दरवाजे के रास्ते भागने का प्रयास करने लगा लेकिन गेट लॉक होने की वजह से भाग न सका और ट्रेन के शौचालय मे घुसकर अन्दर से लॉक कर लिया। यात्रियों के शोर की आवाज सुनकर सभी यात्री जाग गये, उन्होंने अपना अपना सामान चेक किया तो अधिकाश यात्रियों के बैग बिखरे हुए थे। यात्रियों ने चोर की शिकायत रेलवे को ट्वीट कर दी। जंक्शन पहुंचते ही कोच को आरपीएफ व जीआरपी ने घेर लिया ओर शौचालय खुलवाने को कोशिश की लेकिन आरोपी ने दरवाजा नही खोला। आखिर पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद 20 मिनट बाद दरवाजा खोला। पुलिस आरोपी को पकडकर आरपीएफ थाने ले आई। उससे कड़ी पूछताछ शुरू कर दी। आरपीएफ इंस्पेक्टर विनीता सिंह का कहना है कि ट्रेन में पकडे गये आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है। उसके बाद रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई करके रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जायेगा। समर स्पेशल जो शनिवार की सुबह 8 बजकर 57 मिनट पर जंक्शन पहुंची और दो मिनट स्टाप के बाद रवाना होना था लेकिन चोर को पकडने की कार्रवाई मे समय लगने की वजह से ट्रेन 9 बजकर 21 मिनट पर रवाना की जा सकी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *