मतगणना स्थल पर अफसर भी नही ले जा सकेंगे मोबाइल

बरेली। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार ने सभी अफसरों को आयोग की गाइडलाइन से अफसरों को अवगत करवा दिया है। चार जून को होने वाली मतगणना स्थल पर अफसर कर्मचारी मोबाइल नही ले जा सकेगे। प्रवेश द्वार पर व्यवस्था की जा रही है मोबाइल को जमा करके एक टोकन दिया जाएगा। रबर बैंड लगाकर रख दिया जाएगा। जाने पर अफसरों को उपलब्ध करवा दिया जाएगा। परसाखेड़ा स्थित वेयर हाउस में शांतिपूर्ण और सुरक्षा के माहौल मे मतगणना शुरू कराई जाएगी। सुबह सात बजे वैलेट पेपर और आठ बजे से ईवीएम से मतों की गणना की जाएगी। मतगणना स्थल पर मोबाइल के साथ साथ लाइटर, बगैरह भी ले जाने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। सुबह साढ़े छह बजे प्रत्याशी अफसर और एजेंट की मौजूदगी में ईवीएम निकाली जाएगी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू होगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *