बरेली। शहर के बच्चों का विदेश में पढ़ने का सपना अब आसान होगा।आज बीसलपुर रोड स्थित, डी एस प्लाजा में द टास्क स्टडी एब्रॉड का उदघाटन माननीय महापौर श्री उमेश गौतम द्वारा किया गया। जहां बच्चों को विदेश जाने के लिए आईलेट्स जैसे एग्जाम जो विदेश जाने के लिए जरूरी होते है, को कैसे क्वालीफाई करना है से लेकर यूनिवर्सिटी का चयन तथा वीजा फाइलिंग जैसी सारी सुविधा मुहिया कराई जाएगी। महापौर श्री उमेश गौतम ने कहा कि जब बच्चे विदेश पढ़ने जाते है तो उनके व्यक्तिगत विकास के साथ साथ बच्चे नई संस्कृतियों के सम्पर्क में आते हैं। द टास्क स्टडी एब्रॉड की डायरेक्टर बिंदु चौहान ने बताया कि सेंटर का मिशन सभी पृष्ठभूमि के छात्रों को विदेश मैं अध्ययन के लिए एक सुलभ वातावरण प्रदान करना है। डायरेक्टर संजीव त्यागी ने कहा कि हम अपनी सेवाओं तथा गहरे अनुभव के साथ बच्चो को उनकी वैश्विक शैक्षिक यात्रा शुरू कराने के लिए बहुत उत्साहित हैं एवं हम बच्चो को आमंत्रित करते हैं कि वो हमारे यहां आकर विश्व में मौजूद पढ़ाई के अवसरों के बारे में जानकारी लें। द टास्क स्टडी एब्रॉड के फाउंडर धर्मेंद्र कुमार ने महापौर श्री उमेश गौतम का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर द टास्क स्टडी एब्रॉड के फाउंडर धर्मेंद्र कुमार, डायरेक्टर संजीव त्यागी, मृगेंद्र सिंह, सुरेंद्र त्यागी, अरविंद शर्मा, आशीष जौहरी, नवीन त्यागी, श्रीमती सुमन रानी, यथार्थ सिंह आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
– बरेली से आशीष जौहरी