बरेली। प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा बदायूं रोड महेशपुरा ठाकुरान पर सात अवैध कालोनियों के विरूद्व ध्वस्तीकरण कार्यवाही की गई। बीडीए उपाध्यक्ष मानिकंदन ए ने बताया कि विपिन द्वारा 10 हजार वर्गमीटर क्षेत्र में बिना नक्शा पास किए अवैध निर्माण किया जा रहा था। अभिषेक द्वारा ग्राम महेशपुरा ठकुरान में लगभग 6000 वर्गमीटर, अरविन्द द्वारा चार हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में, विकास प्रजापति द्वारा 3 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में, एसडी प्रजापति, बबलू द्वारा दो-दो हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल और एसडी प्रजापति द्वारा आठ हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के सड़क निर्माण, भूखंडों का कार्य आदि किया जा रहा था। प्राधिकरण के सहायक अभियन्तागण हरीश चौधरी, लक्ष्मण सिंह रावत, अवर अभियन्ता सुनील कुमार गुप्ता एवं प्रवर्तन टीम ने सात अवैध कालोनियों के विरूद्व ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।।
बरेली से कपिल यादव