बरेली। जनपद मे पारा 44 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच रहा है। परिषदीय विद्यालयों में पहले से ग्रीष्मावकाश चल रहे है। डीएम रविन्द्र कुमार ने गर्मी को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को 15 जून तक अवकाश घोषित कर दिया गया, लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकत्री, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सहायिका अपने केंद्र पर मौजूद रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित विद्यालयों, मान्यता प्राप्त बेसिक शिक्षा विद्यालयों में 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश है। जिले में अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्र प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में संचालित हो रहे है। जिनमें आंगनबाड़ी केंद्र पर आने वाले बच्चे तीन से छह वर्ष आयु वर्ग के है। आंगनबाड़ी केंद्रों पर भीषण गर्मी से बचाव के लिये कोई साधन उपलब्ध नहीं है। इस वजह से बच्चों के लिए अवकाश कर दिया। इस अवधि में आंगनबाड़ी कार्यकत्री, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सहायिका अपने केंद्र पर पोषण ट्रैकर एप पर आधार सत्यापन, ड्राई राशन वितरण, वजन और गृह भ्रमण सहित सामुदायिक आधारित गतिविधियों एवं अन्य शासकीय कार्यों को करती रहेंगी।।
बरेली से कपिल यादव