मतगणना कार्मिकों की ट्रेनिंग पर गर्मी की मार, कार्मिक बेहोश

बरेली। जनपद मे चार जून को परसाखेड़ा स्थित स्टेट वेयरहाउस में मतगणना होगी। मंगलवार की सुबह साढ़े नौ बजे से जीआईसी की बिल्डिंग में मतगणना कार्मिकों की ट्रेनिंग शुरू हुई। ट्रेनिंग पर चिलचिलाती गर्मी की मार साफ नजर आई। मतगणना ट्रेनिंग लेने के दौरान विकास भवन के एक बाबू बेहोश हो गए। मतगणना कार्मिकों ने तुरंत बाबू को पानी पिलाया। हवा में बैठाया। उसके बाद बाबू की हालत में सुधार हुआ। डीएम ने मतगणना ट्रेनिंग में पहुंचकर गर्मी से बचाव के इंतजामों को परखा। लो वोल्टेज होने की वजह से ट्रेनिंग हाल मे पंखे धीमी गति से घूम रहे थे। डीएम ने जनरेटर चलवाकर पंखों की रफ्तार ठीक कराई। गर्मी से बचने के लिए अतिरिक्त पंखे भी ट्रेनिंग हाल मे लगाए गए। ट्रेनिंग हाल के बाहर वाटर जग भी रख पाए गए है। ट्रेनिंग के दौरान मतगणना कार्मिकों को पानी की बोतल मुहैया कराई गई। इसके बावजूद मतगणना कार्मिक गर्मी से परेशान नजर आए। मतगणना कार्मिकों वोटों की गिनती करनी सीखी। पोस्टल बैलेट और ईटीपीवीएस की काउंटिंग का तरीका भी समझाया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *