हर ब्लाक पर दो मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति करेगी कांग्रेस पार्टी

बरेली। रविवार को जिला कांग्रेस पार्टी कार्यालय मे जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता मे मासिक बैठक की गई। बैठक का संचालन प्रवक्ता पण्डित राज शर्मा ने किया। जिलाध्यक्ष अशफाक सकलैनी ने बताया कि अब ब्लॉक स्तर पर हर ब्लाक मे दो मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति की जायेगी। लोकसभा चुनाव अंतिम चरण में है और इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। पार्टी ने अभी से विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है।पधाधिकारी बूथ को मजबूत बनाएं। देश और प्रदेश की जनता का बीजेपी से मोहभंग हो चुका है। जनता की भावना से बीजेपी ने खिलवाड़ किया है इसलिए जनता ने सोच लिया है लोकसभा के साथ साथ 2027 के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी को सत्ता से हटाना है। महंगाई आसमान को छू रही है। पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ते जा रहे है। शिक्षा का स्तर नीचा होता जा रहा है पर बीजेपी की सरकार आंख बंद करे हुए है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष जुनेद हसन एडवोकेट, पूर्व चेयरमैन इलियास अंसारी, दिनेश दद्दा, उल्फत सिंह कठेरिया, मुराद बेग, रिजवान बेग, यूसुफ अली, दत्तराम गंगवार, रामपाल माली, नईम शेर, सरफराज बेग, गंगा सहाय, अमित कश्यप, रियाजुल प्रधान, चंद्रपाल कश्यप संदीप शर्मा, मुदित प्रताप सिंह, प्रदीप जायसवाल, इमरान रजा, इरशाद मंसूरी, छेदालाल, तरुण सिंह शमिल रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *