111 शिक्षकों को उत्तर प्रदेश पारस रत्न सम्मान से किया गया सम्मानित

बरेली। रविवार को पारस एजुकेशन सोसायटी उत्तर प्रदेश के तत्वाधान मे बरेली नाथ नगरी मे विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 111 शिक्षकों, साहित्यकार, खिलाड़ी, और समाजसेवियों को उत्तर प्रदेश पारस रत्न सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह का शुभारंभ वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, महापौर डॉ उमेश गौतम और पारस एजुकेशनल सोसाइटी के प्रतिपाल सिंह (बंटी ठाकुर) ने मां सरस्वती के चित्र पर माला और पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में कवियों ने काव्य पाठ किया। इस दौरान वन मंत्री डॉ अरुण कुमार ने कहा पारस एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा सोसाइटी के 16 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष मे उत्तर प्रदेश पारस रत्न सम्मान 2024 से 111 शिक्षकों का जो सम्मान किया गया है वह सराहनीय है। पारस एजुकेशनल सोसाइटी ने उत्तर प्रदेश ही नही और भी राज्यों में समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है। एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने कहा शिक्षकों को सम्मानित करना एक गौरव की बात है। महापौर डॉ उमेश गौतम ने कहा शिक्षक ही बच्चों के आदर्श होते हैं और पारस एजुकेशनल सोसायटी द्वारा उत्तर प्रदेश पारस रत्न सम्मान 2024 से उत्तर प्रदेश नहीं अन्य राज्यों के भी शिक्षकों को सम्मानित किया जा रहा है जो सराहनीय कार्य है। पारस एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह (बंटी ठाकुर) ने कहा कि बिहार उत्तराखंड हरियाणा और उत्तर प्रदेश के ऐसे उत्कृष्ट शिक्षकों, समाजसेवी साहित्यकारों, खिलाड़ी को पारस एजुकेशनल सोसायटी उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश पारस रत्न सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया। पारस एजुकेशनल सोसायटी उत्तर प्रदेश की स्थापना 2009 में हुई और उसके बाद निरंतर संस्था समाजसेवी के रूप में जरूरतमंद लोगों की निरंतर मदद कर रही है। 15 वर्ष के कार्यकाल में समाज सेवा के क्षेत्र में बढ़कर भागीदारी सुनिश्चित की। हर वर्ष मेधावी छात्र और छात्राओं को समिति द्वारा सम्मानित किया जाता है। सम्मान समारोह मे बंटी ठाकुर, डॉ विमल भारद्वाज, गुलशन आनंद, अर्चना सिंह, राजपाल, पल्लवी शर्मा, जाकिर हुसैन, प्रमोद रघुवंशी, भारतेंदु सिंह चौहान, विनय कुमार सिंह राठौड़, संजीव अवस्थी, धीरज कुमार, सपना गुप्ता, ईशा कालरा, आशा सिंह, श्वेता सिंह, आलोक सिंह, अदिति सिंह, सत्येंद्र सिंह, पारस सिंह, प्रदीप तोमर, राखी गंगवार, अरुणा कुमारी राजपूत, पूजा चतुर्वेदी, प्रवीण सैनी, जगदीश लोधी, प्रतिभा भारती, प्रिया रघुवंशी, सीमा यादव, विपिन कुमार शुक्ला, सचिन कुमार सिंह, रचना वानिया, सहाना सैफी, कल्पना, रफत सुल्ताना आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *