बदमाशों ने मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे लोगों को बेरहमी से पीटा, मुकदमा दर्ज

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र में मुर्गी फार्म पर बदमाशों ने शुक्रवार की रात मे धावा बोला। पैसा न मिलने पर बदमाशों ने फार्म की रखवाली कर रहे दो लोगों को बेरहमी से पीटा। इससे दोनों घायल हो गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घायलों को सीएचसी भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के गांव रसूला चौधरी मे कस्बा के मोहल्ला सराय निवासी मोहम्मद उमर का खेतों में मुर्गी फार्म है। जिसमें वह मुर्गी पालन करते हैं। फार्म पर मुर्गी के बच्चों को दाना खिलाने व पानी पिलाने को एक व्यक्ति रहता है। रात में रखवाली को भी चौकीदार रहता है। शुक्रवार रात में बदमाशों ने मुर्गी फार्म पर धावा बोल दिया। बदमाशों ने मुर्गी फार्म को खंगाला। नगदी न मिलने पर बदमाशों ने शकील अहमद निवासी पन्नापुर बिथरी चैनपुर एवं कृष्णपाल निवासी रसूला चौधरी को पकड़ कर डंडों से बेरहमी से पीटा। बदमाशों की पिटाई से दोनों की पीठ लाल हो गई। आंख के पास भी चोटें लगीं। मारपीट कर बदमाश धमकी देकर चले गए। शनिवार सुबह फार्म मालिक दोनों घायलों को लेकर थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस को पूरी घटना बताई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घायलों को सीएचसी भेज दिया। घायल कृष्णपाल ने बताया बदमाश हमसे फार्म मालिक के बारे में पूछ रहे थे। उनके न मिलने पर बदमाशों से रुपये तलाश किए। पैसे न मिलने पर हम दोनों को डंडों से जमकर पीटा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *