निराश्रित गोवंश संरक्षण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाए- धर्मपाल सिंह

लखनऊ, बरेली। शुक्रवार को पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने विधानभवन स्थित अपने कार्यालय मे विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर उत्तर प्रदेश मे देशी नस्ल सुधार, दुग्ध उत्पादन मे बढ़ोत्तरी करने और किसानों एवं पशुपालकों की आय मे वृद्धि करना हमारी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को लेकर चर्चा की। उन्होंने साफ लहजे मे कहा कि इस कार्य मे लापरवाही एवं उदासीनता न बरती जाए और कृत्रिम गर्भाधान के लक्ष्यों को शीघ्र पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि ईयर टैगिंग के कार्य को भी सुनियोजित रूप से संचालित किया जाए और संक्रामक रोगों एवं पशुओं के उपचार के दृष्टिगत दवाईयों एवं वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। निर्माणाधीन गोआश्रय स्थलों, पशु चिकित्सालयों एवं अन्य निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित अवधि के अंदर पूर्ण कराया जाए और समयबद्ध रूप से फाइलों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। निराश्रित गोवंश संरक्षण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर निरंतर किया जाए और गो आश्रय स्थलों पर चारा, भूसा, पेयजल एवं औषधियों आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बैठक मे प्रमुख सचिव रविन्द्र, विशेष सचिव पशुधन देवेन्द्र पाण्डेय, पीसीडीएफ के प्रबंध निदेशक आनन्द कुमार, दुग्ध आयुक्त शशि भूषण लाल, पशुपालन विभाग के निदेशक, प्रशासन एवं विकास डॉ. रघुनाथ सिंह, निदेशक रोग नियंत्रण एवं प्रक्षेत्र डॉ. पीएन सिंह, एलडीबी के कार्यकारी अधिकारी डॉ नीरज गुप्ता, अपर निदेशक गोधन डॉ. जेके पाण्डेय तथा अपर निदेशक डॉ. एके वर्मा सहित शासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *