जंक्शन पर चलती ट्रेन से गिरे दंपति, पत्नी का एक पैर कटा और पति का पैर भी टूटा

बरेली। जनपद बरेली जंक्शन के दो नंबर प्लेटफार्म पर चलती ट्रेन से गिरकर दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रैक पर गिरने से पत्नी का एक पैर कट गया। वही पति के पैर टूट गए। दोनों को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंगलवार की देर रात जनपद बदायूं के म्याऊं थाना क्षेत्र के कस्बा अलापुर निवासी 38 वर्षीय अवनीश कुमार और 35 वर्षीय उनकी पत्नी पुष्पा को हरिद्वार जाना था। उनके साथ कई और लोग भी थे। सभी का देहरादून जनता एक्सप्रेस से हरिद्वार का टिकट था। अवनीश और उनकी पत्नी दो नंबर प्लेटफार्म पर ट्रेन के आने का इंतजार कर रहे थे। इस बीच गंगा सतलुज एक्सप्रेस आ गई। जनता एक्सप्रेस समझकर अवनीश और उनकी पत्नी पुष्पा गंगासतलुज एक्सप्रेस में चढ़ गए। किसी यात्री ने कहा कि यह ट्रेन जनता एक्सप्रेस नही है। गंगा सतलुज है तभी दोनों लोग उतरने लगे। इतनी देर मे ट्रेन तेज हो गई। उतरते समय अवनीश और उनकी पत्नी पुष्पा ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच से पटरी पर गिरे। अवनीश का पैर टूट गया। पैरों में कई जगह चोट आई। पुष्पा का एक पैर पहिया के नीचे आने से कट गया। कई जगह चोट लगी। लोगों ने शोर मचाया। इतनी देर में ट्रेन पटरी से निकल गई। आरपीएफ जीआरपी पहुंची। एंबुलेंस से दंपत्ति को निजी अस्पताल भेजा गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *