रामपुर, शाही। जनपद रामपुर के थाना पटवाई क्षेत्र मे रविवार की दोपहर चेकिंग के दौरान चोरी की पांच बाइकों के साथ जनपद बरेली के थाना शाही क्षेत्र के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से तमंचे भी बरामद किए है। जनपद रामपुर के थाना पटवाई प्रभारी अजय शर्मा अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इस बीच एक बाइक पर सवार होकर आए बरेली जिले के थाना शाही क्षेत्र के गांव पंथरिया निवासी विवेक और सुनील को पुलिस ने रोक लिया। पुलिस ने बाइक के कागजात मांगे तो दोनों बाइक चोरी की बताने लगे। जिस पर पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले आई और पूछताछ की। जिस पर दोनों आरोपियों ने एक स्थान पर चार अन्य चोरी की बाइक होने की जानकारी दी। पुलिस दोनों को लेकर उस स्थान पर पहुंची और सभी बाइकों को बरामद कर थाने ले आई। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव