बरेली। जनपद के थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र के राइस मिल मालिक ने चावल का सौदा करके 29.50 लाख की रकम बिहार के राइस मिलर के खाते में ट्रांसफर कर दी। रकम देने के बाद उसने चावल नही भेजा। कोर्ट के आदेश पर बिहार के राइस मिलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बिलपुर के राजीव गुप्ता की जय बजरंगबली के नाम से फतेहगंज पूर्वी राइस मिल है। पुलिस के मुताबिक राजीव गुप्ता ने बिहार के रोहतास के सासाराम में रामायण मार्केट के राधा कृष्ण और उनके बेटे तुषार से चावल का सौदा किया। सौदा तय होने के बाद उन्होंने 29.50 लाख की रकम उनके फर्म मां वैष्णों इंटरप्राइजेज के खाते में ट्रांसफर कर दी। आरोप है कई महीने बीतने के बाद कारोबारी ने फोन करके चावल भेजने के लिए कहा। इसके बाद उन्होंने फोन उठाना बंद कर दिया। 26 मार्च को राजीव गुप्ता ने फतेहगंज पूर्वी थाने में तहरीर दी लेकिन पुलिस मे कोई कार्रवाई नही की। इसके बाद उन्होंने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने बिहार के रोहतास के सासाराम के मां वैष्णों इंटरप्राइजेज के डायरेक्टर राधा कृष्ण और तुषार के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव